
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद द्वारा शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक हर रोज 20 घंटे लगातार पानी की सप्लाई दी जा रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल और प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा हर शुक्रवार और मंगलवार को सुबह 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक लगातार पानी की सप्लाई दी जाती है, ऐसे में शनिवार, रविवार और सोमवार को मुस्लिम समुदाय के बकरीद त्यौहार को देखते हुए इन तीनों दिन भी सुबह 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक यानी 24 घंटे में 20 घंटे की पानी की सप्लाई दी जा रही है, ऐसे में इस सप्ताह नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार यानी 5 दिन लगातार सुबह 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक यानी 24 घंटे में 20 घंटे लगातार पानी की सप्लाई मिलती रहे इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार और मंगलवार को सुबह 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक पानी की सप्लाई दी जाती है वहीं हर त्योहारों में, किसी भी धर्म का त्यौहार हो लगातार पानी की सप्लाई दी जाती है।