
Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्ति करण योजना के अंतर्गत आज सोमवार को एम0ए0 अंतिम वर्ष सत्र 2023-24 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों में टैबलेट का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तवा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह छात्रों के आन-लाइन शिक्षा में काफी मददगार साबित होगा।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्मार्टफोन वितरण नोडल अधिकारी डॉ0 जे0 पी0 यादव ने कहा कि वर्तमान समय आन-लाइन शिक्षा से जुड़ने का है इसलिए सरकार भी उच्च शिक्षा में आन-लाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्मार्टफोन छात्रों को उपलब्ध करा रही है।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन से पुरुषोत्तम दास गुप्ता अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नीरज श्रीवास्तव ई डिस्टिक मैनेजर गोरखपुर, प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव गवर्नमेंट आईटीआई, गोरखपुर ने मार्गदर्शन कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान महाविद्यालय के ब्रजेश श्रीवास्तवा एवं सुदीप जेकब वितरण कार्य में अपना सहयोग प्रदान किये।