
सिसवा बाजार-महराजगंज। बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ द्वारा स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवा बाजार में आज ग्रीष्मकालीन कथक कार्यशाला का उद्घाटन सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया जिसमें अनेक स्कूल के बच्चों ने भारी संख्या में भाग लिया।
आज कार्यशाला में बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ से आई कथक प्रशिक्षिका तनु श्री ने कथक के बारे में बुनियादी जानकारी दी एवं ततकार और हस्तक बच्चों को सिखाया। सभी बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ प्रशिक्षिका से कथक के बारे में बुनियादी शिक्षा ली।
ज्ञातव्य है कि, कार्यशाला का आयोजन बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ द्वारा 2 जून से 8 जून तक स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, सिसवा बाजार में किया जा रहा है तथा कार्यशाला में किसी भी विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एनबी पाल ने बताया कि बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए विद्यालय इस तरह के आयोजन करता रहेगा। बच्चों के साथ-साथ विद्यालय की शिक्षिका प्रिया सिंघानिया, भारती चौहान, दीप्ति मेहता एवं बच्चों के साथ आऐ अभिभावकों ने भी कथक कार्यशाला में गहरी रुचि दिखाई।