October 11, 2024
International Journalists Conference- करुणाकर राम त्रिपाठी, डॉ. देवाशीष बोस पत्रकारिता सम्मान से हुए सम्मानित

International Journalists Conference महराजगंज। बिहार प्रदेश जिला मुख्यालय मधेपुरा के कलाभवन सभागार में आयोजित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मधेपुरा जिला इकाई एवं द रिपब्लिकन टाइम्स, डिजिटल हिंदी दैनिक न्यूज़ पोर्टल के संयुक्त तत्वावधान में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 6वॉ अंतरराष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन एवं द रिपब्लिकन टाइम्स का 6वॉ स्थापना दिवस समारोह में डॉ. देवाशीष बोस पत्रकारिता सम्मान से करुणाकर राम त्रिपाठी सहायक सम्पादक इंडिया खबर को किया गया सम्मानित।

International Journalists Conference- करुणाकर राम त्रिपाठी, डॉ. देवाशीष बोस पत्रकारिता सम्मान से हुए सम्मानित
Journalists

इस कार्यक्रम में देश विदेश के सैकड़ों पत्रकारों को भी सम्मानित किया। संगोष्ठी वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता और पत्रकारों की दशा पर गम्भीर चिंतन मनन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. देवाशीष बोस के टैलीचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अन्य प्रांतों से आये हुये पत्रकारो को उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये सम्मानित किया गया उसी दौरान उत्तर प्रदेश, महराजगंज के युवा पत्रकार एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला प्रवक्ता करुणाकर राम त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया।

International Journalists Conference- करुणाकर राम त्रिपाठी, डॉ. देवाशीष बोस पत्रकारिता सम्मान से हुए सम्मानित
Journalists

करुणाकर राम त्रिपाठी को इस सम्मेलन में निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाधिकार पार्टी , नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री सह वरिष्ठ पत्रकार मो. ज़ाकिर हुसैन एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी,प्रधान संपादक द रिपब्लिकन टाइम्स एवं सह प्रदेश महासचिव, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, बिहार रजीउर रहमान के द्वारा सम्मानित किया गया।

करुणाकर राम त्रिपाठी को इस अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित होने पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सलमान अहमद, अखिलेश्वर धर द्विवेदी, गिरिराज सिंह, राजन राम त्रिपाठी,अवनीश त्रिपाठी, बेनीमाधव त्रिपाठी, महराजगंज जिला अध्यक्ष रामचन्द्र रावत, जिलाउपाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र पांडेय,जिला संरक्षक अजय पांडेय, नवनीत त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव, असलम सिद्दीकी, अविनाश मिश्रा, महेश विश्वकर्मा, रामअशीष विश्वकर्मा, संदीप पांडेय, आकाश रावत, बीजू मोहन, अमित कुमार मिश्रा,अरविंद सिंह यादव सहित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, पत्रकार एवं शुभ चिन्तकों ने बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!