
सिसवा बाजार-महराजगंज। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की इकाई पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ एवं स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवा बाज़ार, जनपद महाराजगंज के संयुक्त तत्वाधान में 2 जून से 8 जून तक चल रही सात दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का समापन हुआ।
सात दिवसीय कार्यशाला में कथक नृत्य की शिक्षा सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय,अंतराष्ट्रीय युवा कथक नृत्यांगना तनु श्री के निर्देशन में दी गई।
कार्यशाला के विद्यार्थियों को कत्थक नृत्य में तीन ताल के अंतर्गत तत्कार, पलटे, तिहाई, हस्तक, रंगमंच का टुकड़ा मध्य लय में तोड़े टुकड़े तिहाइयां, कवित्त(नीर भरन) तथा पंडित बिरजू महाराज जी की रचित गुरु वंदना ( गुरु चरनन) आदि पर प्रशिक्षण दिया गया।
सभी विद्यार्थियों ने अत्यधिक तल्लीनता के साथ 7 दिन तक कथक नृत्य की शिक्षा प्राप्त की तथा गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को भी समझा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक नन्द बिहारी पाल ने डा० कुमकुम धर अध्यक्ष, पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ एवं संस्कृति विभाग ,उत्तर प्रदेश का कार्यशाला आयोजित करने हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया तथा कथक नृत्य कार्यशाला का भविष्य में पुनः आयोजन करने हेतु अनुरोध किया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकागण प्रिया सिंघानिया, भारती चौहान और दीप्ति मेहता उपस्थित रहीं। सभी ने प्रतिभागियों, अभिभावकों और प्रशिक्षिका का हृदय से आभार व्यक्त किया।