September 9, 2024
Maharajganj: बोलेरो ने टहल रहे तीन लोगों को मारी टक्कर, एक ही हालत गम्भीर

Maharajganj: Bolero hits three people walking, condition of one critical

Maharajganj निचलौल-महराजगंज। निचलौल-ठुठीबारी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने टहल रहे तीन लोगों को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी, इस घटना में सड़क पर टहल रहे तीनों लोग घायल हो गये, जिसमें एक ही हालत गम्भीर बताई जा रही है।

Maharajganj: बोलेरो ने टहल रहे तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की हालत गम्भीर

मिली जानकारी के मुताबिक निचलौल से ठुठीबारी मुख्य मार्ग पर बीती रात लगभग 10 बजे निचलौल से ठुठीबारी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो सिरौली के पास सड़क पर लहल रहे प्रियांशु प्रजापति पुत्र अलेन्द्र, आनन्द मोहन पुत्र अंगद चौहान व सिकन्दर यादव पुत्र मोती चन्द्र जो ग्राम सिरौली के ही बताये जा रहे है, बोलेरो की चपेट में आ कर घायल हो गये, इस घटना में बोलेरो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी, बोलेरों में बैठे लोगों का भी चोटें आयी है।

Maharajganj: बोलेरो ने टहल रहे तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की हालत गम्भीर

इस घटना के बाद ग्रामिणें ने एम्बुलेंश की मदद से घायल तीनों को निचलौल सीएचसी भेजवाया, जहां प्रियांशु प्रजापति की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने जिला अस्पतला रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!