September 14, 2024
Orissa Train Accident उड़ीसा रेल दुर्घटनाः व्यापार मण्डल ने घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य कामना के साथ मृत आत्मा की शांति के लिए दी अश्रुपूर्ण मौन श्रद्धांजलि

छितौनी-कुशीनगर। उड़ीसा मे भयानक भीषण रेल दुर्घटना मे सैकड़ो यात्री की दर्दनाक आकस्मिक मृत्यु एवं हजारो घायल यात्रियों की स्वास्थ्य कामना के लिए नगर पंचायत छितौनी अंतर्गत बुलहवा पूरी नगर मे व्यापार मण्डल छितौनी द्वारा अश्रु पूर्ण कैंडिल् जलाकर मौन श्रद्धांजलि दी गई।

Odisha Rail Accident Trade Board paid tearful silent tribute to the peace of the dead soul with wishes for speedy recovery of the injured passengers

Orissa Train Accident उड़ीसा रेल दुर्घटनाः व्यापार मण्डल ने घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य कामना के साथ मृत आत्मा की शांति के लिए दी अश्रुपूर्ण मौन श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष राष्ट्रवादी विचारक संजय हमदर्द ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि ऐसी दुःखद दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो.. भारत सरकार से उक्त घटना की व्यापक जांच, जिम्मेदारों को कड़ी सजा एवं पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मुवावजा की मांग करते हुए मृत आत्माओ की शांति के लिए अश्रु पूर्ण सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
मौन श्रद्धांजलि कार्यक्रम मुख्य रूप से व्यापार मण्डल के मुकेश गुप्ता, शिव रौनियार, अनूप श्रीवास्तव, विजय वर्मा, संजय जायसवाल, राम निवास शर्मा, कुंदन रौनियार,राजेंद्र अग्रवाल, द्वारिका गुप्ता,अनिकेत रौनियार,प्रियासु मद्वेशिया, मनोज जायसवाल,राहुल रौनियार, संजय वर्मा, हरिकेश चौरसिया, लड्डू मद्वेशिया, हरिओम मोदनवाल, कुमार गौरव सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!