October 6, 2024
Maharajganj: पुलिस ने उठाया अरूण हत्या काण्ड से पर्दा, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

महराजगंजपनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैंचा छोटा टोला हरिजन बस्ती में शुक्रवार की रात्रि में 20 वर्षीय अरुण कुमार की गांव के पांच द्वारा मिलकर पीट-पीटकर गला दबा कर हत्या करने के बाद आत्म हत्या में बदले की नियत से गांव में ही एक अर्धनिर्मित मकान के वीम में गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर लटका दिये जाने कां पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Police raised the curtain from Arun murder case, murder happened in love affair, three accused arrested

इस मामले में मृतक के पिता अनिल हरिजन ने पांच नामजद के खिलाफ पनियरा थाने में दिए तहरीर के आधार पर पनियरा पुलिस ने छोटू उर्फ प्रदीप कुमार , प्रदुम्न पुत्र कन्हैया लाल, मुकेश पुत्र विनोद,कालीचरन,व अशोक पुत्र स्व जोखू निवासी ग्राम सभा खैंचा हरिजन बस्ती के खिलाफ मुकदमा अपराध सं 210/2023 धारा 323,302,201 भादवि दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश करना शुरु कर दिया। हत्या के बाद अभियुक्त कहीं भागने के फिराक में थे कि मुखबिर की सूचना पर पनियरा पुलिस ने औसानी दरगाह जाने वाले शहर के पुलिया से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने हत्या का पर्दा फास करते हुए बताया कि मृतक के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतक को बुरी तरह पीटा गया और गला दबाकर हत्या कर दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो परिजनों ने लड़की के साथ देख लिया था जिससे उसकी पिटाई कर गले में फंदा लगाकर वीम में लटका दिया गया था ।अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत हुआ है कुछ अभी आज्ञात भी हैं जिसकी जांच की जा रही है।

पांच अभियुक्तों में तीन अभियुक्तों छोटू उर्फ प्रदीप, प्रदुम्न पुत्र कन्हैया व मुकेश पुत्र विनोद को पनियरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया दो नाम जद अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा और जो अज्ञात हैं उनमें जिस किसी का नाम आयेगा उनके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जायेगा।
इस गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह,उप निरीक्षक प्रधान यादव,हेड कांस्टेबल जनेश्वर सिंह, कांस्टेबल शीतला प्रसाद व जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!