नाभा। नाभा के एस.डी.एम. व नाभा कोतवाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान पटाखों का बड़ा जखीरा नाभा शहर के रिहायशी इलाके से जुड़े एक बेहद व्यस्त इलाके से बरामद किया गया है, जहां एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच सकतीं, मौके पर मौजूद संबंधित व्यवसायी और उनके बेटे ने स्वीकार किया कि पटाखों के इतने बड़े स्टॉक के संबंध में उनके पास मौके पर कोई लाइसेंस नहीं है।
कारोबारी के बेटे ने बताया कि लाइसेंस आवेदन की फाइल तैयार थी, लेकिन एक छोटी-सी दिक्कत के कारण वह लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सके। दिलचस्प बात यह है कि संबंधित व्यवसायी के बेटे ने सरकारी अधिकारियों की टीमों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी, लेकिन सरकारी अधिकारी टस से मस नहीं हुए।