October 4, 2024
Punjab News- घटने लगे पराली जलाने के मामले, मगर कई शहरों की बिगड़ने लगी हवा

चंड़ीगढ़। पंजाब में पराली जलाने के मामलों में लगातार छह दिन वृद्धि के बाद शनिवार को कमी दर्ज की गई। पराली जलाने के 127 नए मामले रिपोर्ट सामने आए। इनमें सबसे अधिक 27 मामले फिरोजपुर और सबसे कम एक मामला कपूरथला से सामने आया।

वहीं, इस सीजन में अब तक के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4186 हो गई है। भले ही पराली जलाने के मामलों में कमी दर्ज की गई हो लेकिन पंजाब के प्रमुख शहरों अमृतसर, बठिंडा व जालंधर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) स्तर में इजाफा हो रहा है। पंजाब में शनिवार को पराली जलाने के 127 नए मामलों में सर्वाधिक 27 फिरोजपुर, 25 मानसा, 21 सीएम के हलके संगरूर से, 23 तरनतारन, दो अमृतसर, चार-चार पटियाला व जालंधर और दो लुधियाना से रिपोर्ट किए गए।

मिली आंकड़ों के मुताबिक आज के ही दिन 28 अक्तूबर को साल 2021 में पराली जलाने के 761 और साल 2022 में रिकॉर्ड तोड़ 2067 मामले सामने आए थे। अगर कुल मामलों की बात करें तो 28 अक्तूबर तक 2021 में 7503 और 2022 में 10214 मामले सामने आ चुके हैं।

अमृतसर का एक्यूआई शुक्रवार को 144 दर्ज किया गया था लेकिन शनिवार को यह बढ़कर 155, बठिंडा का 73 से बढ़कर 196, जालंधर का 114 से बढ़कर 141 पहुंच गया। इनके अलावा खन्ना का एक्यूआई 111, लुधियाना का 134, मंडी गोबिंदगढ़ का 101 व पटियाला का 120 दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!