Siswa Breaking सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर के मुख्य मार्ग पर अस्पताल के सामने कल दोपहर बाइक की ठोकर लगने से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई, इस मामले में कोठीभार पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि सिसवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 महाराणा प्रताप नगर भुजौली निवासी 59 वर्षीय सुदामा कल दोपहर लगभग 12:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गए थे पैदल ही आ रहे थे कि मुख्य सड़क पर हॉस्पिटल गेट के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने इन्हें ठोकर मार दिया, बाइक की ठोकर से सुदामा गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद घायल अवस्था मे सुदामा को सीएचसी सिसवा ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन जिला अस्पताल में मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के पुत्र गिरिजेश कुमार के प्रार्थना पत्र पर कोठीभार पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 279 व 304-A के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Siswa Breaking- बाइक की चपेट में आये वृद्ध की हुई मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज