Siswa IPL Sugar Mill- Weighing will remain closed on 29th and 30th March, know the reason
Siswa IPL Sugar Mill सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा आईपीएल चीनी मिल Siswa IPL Sugar Mill में आयी तकनीकी खराबी के कारण 29 और 30 मार्च को तौल बंद रहेगी।
यह जानकारी आईपीएल चीनी मिल के अध्याशी ने देते हुए बताया कि चीनी मिल में आयी तकनीकी खराबी के कारण मिल गेट व वाहय केन्द्रों पर 29 व 30 मार्च में तौल बाधित रहेगा तथा पुनः पेराई कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व सूचित कर दिया जाएगा।