जालंधर। नशें में धुत्त कार सवार बदमाशों का कारनामा जान हैरान हो जाएंगे तो चलिए बताते हैं क्या हैं पूरा मामला। नशे में धुत्त कार सवार बदमाशों ने पहले तो गोल-गप्पे खाने की मांग की, जिसके जवाब में मालिक ने कहा कि खत्म हो गए है। इसके बाद बदमाश दुकान मालिक से गाली गलौच पर उतर आए। विरोध जताने पर दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान दुकान मालिक के साथ मारपीट भी की गई।
दुकान मालिक गगन निवासी अमन विहार ने बताया कि वह अशोक विहार में विष्णू फास्ट फूड के नाम से दुकान चलाता है। गगन का आरोप है कि हमलावर भागते हुए गल्ले से 10 हजार रुपए भी ले गए। उधर थाना एक के प्रभारी सुखबीर सिंह ने कहा कि जैसे ही उनके पास शिकायत आती है तो वह बनती कार्रवाई करेंगे।