July 27, 2024
Weather Update: Chitrakoot Division कड़ाके की ठंड की चपेट में, मौसम विभाग नें जारी किया अलर्ट

Weather Update: Chitrakoot Division in the grip of severe cold, Meteorological Department issued alert

Weather Update बांदा (विनोद मिश्रा)। चित्रकूट मंडल Chitrakoot Division में एक बार मौसम का मिजाज ठंड को तूफान एक्सप्रेस की गति देने की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी नई भविष्यवाणी में चित्रकूट मंडल के लिये अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update: Chitrakoot Division कड़ाके की ठंड की चपेट में, मौसम विभाग नें जारी किया अलर्ट

मंडल में सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोहरे की मोटी परत के चलते मंडल के सभी जिलों में धूप तक कायदे से नहीं निकल रही है। वहीं अब मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी जारी की है। इसके तहत चित्रकूट मंडल के चारों जिलों बांदा ,चित्रकूट ,महोबा ,हमीरपुर को ऑरेंज श्रेणी में रखकर अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update: Chitrakoot Division कड़ाके की ठंड की चपेट में, मौसम विभाग नें जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही शुक्रवार को मंडल के सभी जिलों में ठंड का प्रकोप बना रहा। इसके चलते लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं। वहीं सर्द हवाओं के चलते जन मानस ठिठुर रहा हैं। मौसम विभाग की मानें तो ठंड का यह सितम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
बात करें पिछले दिनों की तो बांदा में में चार दिनों से यहां ठंड ने फिर लोगों को जकड़ लिया है। इसके साथ ही शीतलहर और गलनभरी ठंड ने पूरे मंडल को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बांदा में आने वाले 2 से 3 दिन न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे गलनभरी ठंड में इजाफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!