चंडीगढ। World Cup 2023 भारत में क्रिकेट प्रेमियो का प्रेम आज अलग लेवल पर हैं, तो चलिए ऐसे ही एक क्रिकेट प्रेमी के बारे में बताते हैं जो एक ऑटो रिक्शा चालक हैं, एलान किया है कि अगर भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह विश्व कप World Cup 2023 जीतता है तो वह पांच दिन तक शहर में फ्री ऑटो चलाएगा।
ऑटो चालक अनिल कुमार ने कहा कि वह 12 साल से ऑटो चला रहा है। जब भी किसी टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान को हराता है तो वह अगले दिन शहर में फ्री ऑटो चलाता है। इस बार वह भारत की जीत पर पांच दिन फ्री ऑटो चलाएगा। कहीं भी आना जाना फ्री रहेगा। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि भारत यह मैच जीतेगा।
World Cup 2023 – Auto driver announced, if India wins the World Cup, service will be free for five days
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इसमें एक ऑटो वाले का लड़का मोहम्मद सिराज है। वह कितनी अच्छी बॉलिंग करता है, वह नंबर वन हो गया, पंजाब से शुभमन गिल है, वह भी बाबर आजम को हटाकर नंबर वन पर आ गया। उन्होंने कहा कि भारत की टीम इस बार अच्छा कर रही है। विश्व की बड़ी बड़ी टीम बाहर हो गई हैं और भारत फाइनल में है यह एक गर्व का विषय है और उसे पूरे देश के साथ टीम इंडिया पर गर्व है।