October 6, 2024
Bomb attack on BJP MLA house- भाजपा विधायक के घर पर बम से हमला, धमाके से उड़ा गेट; बाइक से आए थे हमलावर

इंफाल । मणिपुर  (manipur) में नौरिया पाखानग्लक्पा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक एस केबी के मुख्य द्वार पर गुरुवार की रात बम विस्फोट किये जाने घटना सामने आई हैं। हमले में विधायक के घर का गेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Bomb attack on BJP MLA’s house, gate blown up; The attackers came by bike

मौके पर पहुंची पुलिस इंफाल पश्चिम के निंगथेमचा करोंग में स्थित विधायक के आवास पर हुई घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण गेट क्षतिग्रस्त हो गया हालाकि कोई हताहत नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में बाइक सवार दो संदिग्ध बम फेंकते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त नौरिया पखंग लक्पा सीट से विधायक केबी देवी घर पर मौजूद थीं।

विधायक एस केबी ने मीडिया से कहा, यह बेहद अपमानजनक और परेशान करने वाला है कि राज्य में व्याप्त अशांति के बीच मेरे घर पर इस तरह का विस्फोट हुआ। उन्होंने इस घटना के पीछे के लोगों से अपील की कि वे भविष्य में कहीं भी इस तरह की गतिविधियों को न दोहराएं। विधायक ने आगे कहा, हम सभी इंसान हैं और दोनों समुदायों के बीच जो भी मनमुटाव है उसे बम के बिना सुलझाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!