July 27, 2024
Gorakhpur Cantt-Valmikinagar- दो चरणों में होगा गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रेल लाइन का दोहरीकरण

Doubling of Gorakhpur Cantt-Valmikinagar rail line will be done in two phases.

Gorakhpur Cantt-Valmikinagar गोरखपुर। गोरख्पुर कैंट और वाल्मीकिनगर Gorakhpur Cantt-Valmikinagar रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य दो चरणों में होगा, पहले चरण में गोरखपुर कैंट से कप्तानगंज व दूसरे चरण में कप्तानगंज से वाल्मीकिनगर तक होगा, पिछले साल ही गोरखपुर कैंट से वाल्मीकिनगर (87 किमी) रेल खंड के दोहरीकरण की मंजूरी मिली थी। तीन साल में काम पूरा करना है। इस पर कुल 1269.8 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

Gorakhpur Cantt-Valmikinagar- दो चरणों में होगा गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रेल लाइन का दोहरीकरण

इस लाइन के दोहरीकरण से ट्रेनों को लाइन क्लीयर मिलेगा, जिससे न सिर्फ ट्रेनों के संचालन समय में बचत होगी, बल्कि ट्रेनों की संख्या भी बढ़ जाएगी, इस परियोजना के लिए गंडक नदी पर 854 मीटर लंबा नया पुल बनेगा, इसके अलावा 16 बड़े एवं 38 छोटे पुल भी बनाए जाएंगे, अंतरिम बजट में इसके लिए 310 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं।

Gorakhpur Cantt-Valmikinagar- दो चरणों में होगा गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रेल लाइन का दोहरीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!