Gorakhpur- Practical examination of B.Ed second year (third semester) in St. Andrews College on 5th March
गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज गोरखपुर Gorakhpur में बी0एड0 द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) सत्र 2023-24 के शिक्षक विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 05 मार्च, 2024 को प्रातः 09ः30 बजे से बी0एड0 विभाग में होना सुनिश्चित है।
समस्त परीक्षार्थी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर परिचयपत्र, प्रवेश पत्र के साथ कालेज ड्रेस में उपस्थित हों। विस्तृत विवरण की जानकारी हेतु विद्यार्थी विभाग में सम्पर्क करें।
यह जानकारी काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुअल ने दी।