Jalandhar- Major incident near hospital, captured in CCTV camera.
Jalandhar जालंधर। शहर के मशहूर टैगोर अस्पताल की बैक साइड के संगत नगर मे देर रात बड़ी वारदात सामने आई है। यहां कुछ युवकों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, जिसकी जो CCTV कैमरे में कैद हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार एक्टिवा सवार 2 नकाबपोश युवकों ने ईटें मारकर गाड़ी के शाशी तोड़ दिए और भाग गए। वहीं उक्त सारी घटना वहां लगे कैमरों में कैद हो गई।