December 21, 2024
Shriya Saran is looking beautiful in blue color outfit- ब्यूटीफुल ब्लू कलर आउटफिट में श्रिया सरन लग रही है

श्रिया सरन Shriya Saran इन दिनों अपने लेटेस्ट तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड पोस्ट शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं। श्रिया सरन के बहुत से ऐसे लुक्स को देखकर फैंस भी दंग रह जाते हैं। इसी बीच एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान की कुछ तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वो हॉट तो लग रही थीं लेकिन यूजर्स ने उन्हें बूरी तरह ट्रोल कर दिया है।

Shriya Saran is looking beautiful in blue color outfit- ब्यूटीफुल ब्लू कलर आउटफिट में श्रिया सरन लग रही है
श्रिया सरन

साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रिया सरन एक बार फिर से अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर मूमेंट का शिकार हो गई हैं। हाल ही में फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस ने बेहद ही ब्यूटिफुल ब्लू कलर का आउटफिट पहना हुआ था। एक्ट्रेस अपने इस आउटफिट में हॉट नजर आ रही थीं, लेकिन यूजर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। हालांकि उर्फी जावेद से कंपेयर भी करने लगे थे।

Shriya Saran is looking beautiful in blue color outfit- ब्यूटीफुल ब्लू कलर आउटफिट में श्रिया सरन लग रही है
श्रिया सरन

दरअसल, श्रिया सरन ने एक ऑफ-शोल्डर डेनिम आउटफिट पहना हुआ था। इस ड्रेस में कमर की दोनों साइड में बहुत बड़ा कट लगा हुआ था, जिसके चलते लोगों ने उन्हें खूब बूरी तरह ट्रोल कर दिया था। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा- उर्फी तो यूं ही बदनाम है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- उर्फी जावेद का लाइट वर्जन।

Shriya Saran is looking beautiful in blue color outfit- ब्यूटीफुल ब्लू कलर आउटफिट में श्रिया सरन लग रही है
श्रिया सरन

श्रिया सरन अपने इस आउटफिट में जमकर फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। कई लोग उनके इस लुक को देखकर बोल रहे हैं कि उन पर ये आउटफिट नहीं सूट कर रहा है। जहां एक्ट्रेस का ये बोल्ड अवतार कुछ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोगों ने नेगेटिव कॉमेंट्स भी किए हैं। बताते चलें कि एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपने इस आउटफिट को बालों की पोनी बांधकर और नेकलेस के साथ टिमअप किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!