
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित मदरसा अरबिया सआदतुल उलूम में वार्षिक परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें छात्र मोहम्मद शमीम पुत्र शहज़ाद ग्राम चौनपुर व मोहम्मद अरसलान पुत्र परवेज़ आलम सिसवा बाजार को प्रथम, मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद अख़लाक़ कुशीनगर व खुशबुद्दीन पुत्र शुजाउद्दीन महाराजगंज ़िद्वतिय, कयामुद्दीन पुत्र शुजाउद्दीन महाराजगंज व शाहज़ेब पुत्र क़िस्मत अली महाराजगंज को तृतीय स्थान मिला।
इस अवसर पर परीक्षा में स्थान पाने वाले छात्रों को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौलाना सलाहुद्दीन, कारी अल्ताफ़, हाफ़िज़ कुतुबुद्दीन, अशरफ सिद्दीकी, कौसर अली ने शिल्ड, मेडल व प्रशस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया।