Gorakhpur। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता जागरूकता रैली तथा स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज सहित अन्य महाविद्यालयो के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे गोरखपुर शहर के नौका विहार में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शान्तनु रस्तोगी, कुलसचिव, गो0वि0वि0 रहे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान तथा भारत सरकार के दिशा निर्देश में आयोजित किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, प्रोफेसर ई0सी0दास, प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव तथा डॉ0 नीतू श्रीवास्तव के देख-रेख में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने उपस्थित सभी कार्यक्रम अधिकारी, स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलायी। इसके बाद उन्होने हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर रा0से0यो0 के भास्कर पाण्डेय, दिव्यांश दुबे, यशी श्रीवास्तव, रश्मि पाण्डेय, पीयूष दीक्षित, अंकिता गुप्ता, आकाश मिश्रा सहित सभी स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।