September 13, 2024
Gorakhpur News - रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये गबन करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gorakhpur। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 252/2024 धारा 406, 420, 467,468,471,504,506 भादवि से सम्बन्धित वांछित शनि दयाल पुत्र जितेन्द्र निषाद ग्राम सियारामपुर टोला कुदरिहा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया , अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
आरोपी द्वारा स्वयं को रेलवे कर्मचारी बताकर वादी मुकदमा व उनके अन्य साथियों से रेलवे (ग्रुप डी) में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 25,00,000/ रु0 ले लेना तथा नौकरी न मिलने पर वादी व उनके साथियों द्वारा रुपये माँगने पर अभियुक्त द्वारा गाली-गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी की टीम
प्र0नि0 शशिभूषण राय थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर, उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर, का0 मनोज तिवारी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!