Health Tips: Do not drink water even by mistake after eating these five fruits, if you do so then it will cause big problems.
Health Tips: फल सेहत का खजाना होता है. विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फल खाने के अनगिनत फायदे होते हैं. हालांकि, फल खाने के भी नियम और सावधानियां होती है. कुछ चीजों के साथ फलों का सेवन नुकसानदायक हो सकता है. बहुत से लोग खाने के साथ दिन-दोपहर या रात में किसी भी चीज के साथ फल खा लेते हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. फल खाने के बाद पानी पीना भी खतरनाक हो सकता है. ये सेहत के लिए भारी पड़ सकता है.
आइए जानते हैं 5 ऐसे फलों के बारें में जिन्हें खाने के बाद अगर पानी पीते हैं तो पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं.
केला
ऊर्जा का तगड़ा सोर्स केला पोटैशियम से भरपूर होता है. कब्ज और पेट की समस्या से राहत पाने में केला फायदेमंद माना जाता है लेकिन अगर केला खाने के बाद पानी पीते हैं तो पाचन तंत्र बिगड़ सकता है.
अमरूद
फाइबर, विटामिन ए और विटामिन सी के साथ फोलिक एसिड, पोटैशियम और कॉपर से भरपूर अमरूद खाने से पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. लेकिन अगर अमरूद खाने के बाद पानी पीना खतरनाक हो सकता है. इससे डाइजेशन खराब हो सकता है.
अनार
अनार के लाल दाने शरीर में खून बढ़ाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के काम आते हैं. इसे खाने के बाद गलती से भी पानी नहीं पीना चाहिए. अगर आप अनार खाने के बाद पानी पी लेते हैं तो मतली, एसिडिटी और उल्टी की समस्या हो सकती है.
खट्टे फल
खट्टे फल जैसे- संतरा, आंवला, अंगूर और मौसंबी खाने के बाद भी पानी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने से शरीर का पीएच लेवल गड़बड़ा सकता है. इससे पाचन तंत्र डिस्टर्ब हो सकता है. तरबूज शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में तरबूत काफी फायदेमंद होता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, तरबूज खुद पानी वाला फल है लेकिन इसे खाने के बाद अगर पानी पीते हैं तो पाचन तंत्र बिगड़ सकता है. इससे लूज मोशन की समस्या भी हो सकती है.