Maharajganj- Police arrested those who fired Harsh, illegal weapons recovered.
Maharajganj। सदर कोतवाली के बरवा विद्यापति में तिलक समारोह के दौरान अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग करने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हर्ष फायरिंग के दौरान कैमरामैद घायल हो गया था, उसकी स्थित अब ठीक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के ग्राम बरवा विद्यापति में बृहस्पतिवार की रात एक तिलक समारोह में शामिल होने आये कुशीनगर जिले के ग्राम बेलवा बुजुर्ग के सोनू उर्फ प्रशांत व संजय पासवान ने अवैध 315 बोर के कट्टे से फायर किया, हर्ष फायरिंग में कट्टे से चली गोली समारोह को कैमरे में कैद कर रहे कैमरामैन राजू के कंधे को छूते हुए निकल गई, जिसके बाद वह घायल होकर वही गिर गया।
घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया, डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति में सुधार है, वही जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधिक्षक व कोतवाली प्रभारी आनन्द गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया। वही पुलिस ने शुक्रवार को हर्ष फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस को उसके पास से 315 बोर का अवैध कट्टा भी बरामद हुआ है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि हर्ष फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है और अवैध असलहा भी बरामद कर लिया गया है।