
गोरखपुर। मातृ दिवस Mother’s Day के अवसर पर भगवानपुर फर्टीलाइजर कालोनी स्थित केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल मे माँ के प्रति समर्पण का शानदार उत्सव मनाया गया। उत्सव के समय सर्वप्रथम स्कूल कि प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय द्वारा उपस्थित बच्चों के माताओं को मातृ प्रेम स्मृति पटका भेंट कर सम्मानित किया गया तथा स्कूल परिवार कि तरफ से बधाईयाँ दी गईं।
स्कूल कि शिक्षिका ज्योति व पिंकी चौहान ने आर्ट क्राफ्ट के माध्यम से उत्सव के साज सज्जा को मनमोहक बनाया, इस दौरान नन्हे प्यारे बच्चों ने अपने माँ के प्रति प्रेम भावना अर्पित कर कविता सुनायी तथा अनेक प्रकार के मातृ प्रेम गीतों से माताओं को प्रसन्न किया।
स्कूल मे आयोजित मदर डे सेलिब्रेशन मे प्लेवे से यूकेजी तक के नौनिहाल बच्चों ने संगीत व नृत्य कि प्रस्तुति से माताओं को अपना प्रेम व आदर सम्मान कि भावना को प्रकट किये, तत्पश्चात माताओं ने बच्चों के साथ यादगार तस्बीर भी लिये जो एक माँ बेटे के अटूट प्रेम को प्रदर्शित कर रहा था।
प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय ने कहा कि माँ हमारे जीवन का आधार है। वह हमें प्यार,सुरक्षा और देखभाल प्रदान करती है, बच्चों के लिए माँ गुरु होती हैं, माँ हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है, वह हमें सिखातीं है कि कैसे प्यार,दया और सहानुभूति से जीना है, माँ के इसी त्याग समर्पण व प्रेम को सम्मान देने के लिए मातृ दिवस सभी बच्चों के लिए खास दिन होता है।