June 22, 2025
102 बटालियन NCC शिविर : कैडेट्स को दिया गया देश प्रेम का पाठ

सिसवा बाजार-महराजगंज। 102 यूपी NCC बटालियन गोरखपुर के परमहंस पाल पीजी कॉलेज गुरली सिसवा में चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर के तीसरे दिन आज कैडेट्स को शस्त्र प्रशिक्षण और ड्रिल की गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कैडेट्स के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया।

102 बटालियन NCC शिविर : कैडेट्स को दिया गया देश प्रेम का पाठ

प्रातःकालीन सत्र में कैडेटों को ड्रिल में सावधान, तेज चल और सलामी का प्रशिक्षण सूबेदार राठी, सूबेदार माने और हवलदार पिंटू सिंह एवं अन्य पीआई स्टाफ द्वारा दिया गया। इसके बाद कैडेटस के लिए मैप रीडिंग और शस्त्र प्रशिक्षण की कक्षाएं हवलदार रामबालक, रवींद्र, रियाज एवं सूबेदार हक द्वारा चलायी गई और उसके बाद NCC की बनावट और उसके उद्देश्य के बारें में एन ओ लेफ्टिनेंट सर्वजीत, लेफ्टिनेंट संतोष एवं लेफ्टिनेंट अभिषेक साहनी द्वारा बताया गया ।

102 बटालियन NCC शिविर : कैडेट्स को दिया गया देश प्रेम का पाठ

लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा की देखरेख में गोरखपुर ग्रुप के फायरिंग टीम के चयन की प्रक्रिया में सूबेदार नंदलाल और हवलदार भीम के द्वारा फायरिंग के सही तौर तरीके का प्रशिक्षण और फायरिंग प्रैक्टिस कराई गई । साथ ही साथ 102 बटालियन के कैडेट्स को भी नायक सूबेदार एम आर लंका, हवलदार सतीश भगत और लेफ्टिनेंट डॉ. संजय कुमार शर्मा की देखरेख में फायरिंग अभ्यास कराया गया।
सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में रमनाथन उमाशंकर कॉलेज बृजमनगंज के कैडेट्स ने अपने सामाजिक संदेश से भरे मनमोहक प्रस्तुतिओं से सभी उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।

102 बटालियन NCC शिविर : कैडेट्स को दिया गया देश प्रेम का पाठ

इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक मानसिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा, सूबेदार कदम सिंह, सूबेदार धरेश माने लेफ्टिनेंट सतीश कुमार, लेफ्टिनेंट अभिषेक कुमार साहनी आदि मौजूद रहे।
कर्नल अभिषेक ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स देश की आन, बान और शान हैं। वे न केवल देशभक्ति और अनुशासन का पाठ सीखते हैं, बल्कि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!