
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित मलवरी कन्वेंट स्कूल में चार दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्रा/छात्राओं को भिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में शामिल कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है।
विद्यालय के शिक्षक सत्या जायसवाल, अफशां अन्सारी, अंकिता जायसवाल, सूरज केशरी, अनुराधा यादव, जवाहर प्रजापति,, अशोक चौरसिया, कुसुम वर्मा, सोनाली श्रीवास्तव प्रीति जायसवाल, अंशिका जायसवाल, अंजली यादव, प्रियंका त्रिपाठी, अमन सिंह, आफरीन, आजाद अन्सारी, आनन्द, प्रकाश सर, ज्योति सिंघानिया, पूनम यादव व रजिता पूरी द्वारा इस चार दिवसीय समर कैम्प में स्वीमिंग, आर्ट कूकिंग, मेंहदी, योगा, गेम, क्लेय आर्ट, काफ्ट, डांस, संगीत, ताईक्वाडो व अंग्रेजी भाषा कौशल का आयोजन सफलता पूर्वक कराया जा रहा है ताकि बच्चे शिक्षा स्तर से अलग हटकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमति शुभ्रा सिंह जायसवाल ने कहा है कि समर कैम्प लगाने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को उजागर करना है। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर विद्यालय प्रशासन उन्हें सम्मानित करेगा, जिससे छात्र अपने प्रतिभा को लेकर उत्साहित रहे और आगे चलकर और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रसर हो सकें।