सिसवा बाजार -महराजगंज। स्थानीय नगर के नौका टोला में आज रात एक घर में सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई जिसमें चार लोग घायल गए, मौके पर पहुंची सिसवा पुलिस और फायर सर्विस की सूझबूझ से आग पर काबू मिला।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के नौका टोला में आज रात लगभग 8:00 बजे आनंद खरवार के मकान में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण अचानक आग लग गई, आग को बुझाने के प्रयास में 28 वर्षीय आनंद खरवार, उनके जीजा 38 वर्षीय निरंजन हवलदार पुत्र कृष्णकांत हवलदार, 16 वर्षीय प्रिया कुमारी व 19 वर्षीय विशाल खरवार आग की चपेट में आकर घायल हो गए।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर इस सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स व फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वही घायलों को सिसवा सीएचसी में जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद निरंजन ह्वलदार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।