March 25, 2025
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में भूगोल परिषद "अर्थ स्कूल" के बैनर तले मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेंट एंड्रयूज कॉलेज के भूगोल विभाग में भूगोल परिषद् “अर्थ स्कूल” के बैनर तले एक मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0 ओ0 सैमुएल तथा विशिष्ट अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की भूगोल विभाग की डॉ0 स्वर्णिमा सिंह के द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक भौगोलिक मॉडल बनाए थे।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में भूगोल परिषद "अर्थ स्कूल" के बैनर तले मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मॉडलों में आपदा प्रबंधन, अम्ल वर्षा, सौरमंडल, प्रदूषण नियंत्रण, अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन, पृथ्वी के आंतरिक भाग की संरचना, नदी जल प्रबंधन, हरित विद्युत उत्पादन सहित कुल 20 मॉडल प्रदर्शिन किए गए। मॉडल के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने प्रयोग उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई तथा सभी को उनके प्रयोग तथा उपयोगिता के बारे में बताया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में भूगोल परिषद "अर्थ स्कूल" के बैनर तले मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

निर्णायक के रूप में कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर आर0 एन0 सैमुअल तथा डॉ स्वर्णिमा सिंह ने निभाई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार अर्थ स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में किया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों से आए शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता पूर्वक उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा भूगोल के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के मेहनत की प्रशंसा की। ज्ञात हो कि महाविद्यालय अपनी स्थापना की 125वीं जयंती मना रहा है। इस उपलक्ष्य में सभी विभागों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । उक्त कड़ी में भूगोल विभाग ने यह मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में भूगोल परिषद "अर्थ स्कूल" के बैनर तले मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन भूगोल परिषद् के अध्यक्ष प्रोफेसर सैमसन दान, सचिव डॉ सुनीता पॉटर, कोषाध्यक्ष अमित वर्मा तथा सदस्य शांतम तिवारी, तथा सहायक अनीश जैकब के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर सुशील कुमार राय, प्रोफेसर सुभाष पी0 डी0, प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर रविंद्र आनंद, प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर शीबा हिमानी शर्मा, प्रोफेसर एम0 एच0 खान, प्रोफेसर कंचन सरिता दास, प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, प्रोफेसर सीमा शेखर, प्रोफेसर निधि लाल, प्रोफेसर जे0 के0 पांडेय, श्वेता जॉनसन, ज्योति, फरहत, सहित समस्त विभाग के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!