March 25, 2025
सिसवा नगर पालिका: डड़ौली में विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन, गिरजेश जायसवाल रहे मुख्य अतिथि

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 2 लोहिया नगर डड़ौली में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परंपरागत विराट कुश्ती दंगल व मेला का आयोजन वार्ड वासियों व सहयोगियों के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई, कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्र. गिरजेश जायसवाल रहे।

सिसवा नगर पालिका: डड़ौली में विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन, गिरजेश जायसवाल रहे मुख्य अतिथि

मिली जानकारी के अनुसार विराट कुश्ती दंगल व मेले का अयोजन 1995 से होता चला आ रहा है, विगत वर्षों के भांति इस वर्ष आयोजित कुश्ती दंगल में बिहार, गोरखपुर, नेपाल, कुशीनगर आदि दूर दराज से पहलवान प्रतिभाग किए वही कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शको की भीड़ उपस्थित रही।

सिसवा नगर पालिका: डड़ौली में विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन, गिरजेश जायसवाल रहे मुख्य अतिथि

इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने सम्मानित देव तुल्य आम जनमानस को सदैव इस तरह के कार्यक्रम को कराते रहने के लिए उत्साह वर्धन किया एवं पहलवानों को हाथ मिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
इस दौरान सभासद अभिमन्यु चौरसिया, पण्डित अवधेश चौबे, सिसवा ईस्टेट राघवेंद्र सिंह उर्फ अंकित सिंह, पप्पू पुरी, भाजपा नेता कन्हैया प्रसाद सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!