
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के कोठीभार थाना रोड़ स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट मॉडलों का प्रदर्शन किया गया ।
विज्ञान प्रदर्शनी में अंतरा खेतान, विटामिन सोर्सेस, वैष्णवी जायसवाल पार्ट्स ऑफ प्लांट, प्रभास सोनी एग्रीकल्चरल साइंस, आयुष प्रोजेक्टर , अर्नव स्मार्ट सिटी, सृजन शुक्ला, प्रांजल रावत कैनन, पूर्वी जायसवाल, सोलर सिस्टम, जान्वी जायसवाल वॉकिंग एंड बल्किंग रोबोट, दिव्यांशी शाही सोलर सिस्टम, ओम जायसवाल फायर फाइटिंग रोबोट, अदीबा केमिकल रिएक्शन, सान्वी भालोटिया ब्लाइंड स्टिक, अफराज वज्ज वायर गेम, सम्मान तुलस्यान इलेक्ट्रॉनिक इमरजेंसी कार, शुभ जायसवाल, अंश यादव आर्मी बॉर्डर सिक्योरिटी सिस्टम, अथर्व जायसवाल 3डी होलोग्राम, दिव्यांका शाही, अग्रिमा जायसवाल लेजर फॉर्म एंड होम सिक्योरिटी सिस्टम, मिहिर जायसवाल रूम हीटर, रिशिका केसरी मॉडल ऑफ अर्थ, आरुषि सुल्तानिया नॉन न्यूटरल, फ्लड, अलीशा, नाव्या, आजमीन वाटर लेवल इंडिकेटर, अयांश केशरी मिल्की वे गैलेक्सी आदि ने अपने मॉडल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों का प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा भविष्य में और अच्छे नवाचार करने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर मलवेरी कान्वेंट स्कूल की समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सूरज केसरी, जवाहरलाल प्रजापति, अमन सिंह, आनंद मद्धेशिया, श्याम बिहारी, अशोक चौरसिया, मोनिका सोनी, सत्या जायसवाल, अनुराधा यादव, अफशा अंसारी, कुसुम वर्मा, पूनम यादव, मोनिका जायसवाल, प्रियंका त्रिपाठी, ज्योति सिंघानिया, राजिता पुरी, प्रीती जायसवाल, अंशिका जायसवाल, अंकिता जायसवाल, कोमल चौधरी, सोनाली श्रीवास्तव, अंजलि यादव सभी लोगों के सहयोग से यह प्रदर्शनी सफल रूप से संचालित हुआ।
विद्यालय की प्रबंधिका शुभ्रा सिंह जायसवाल ने इस विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि पैदा करने और उनकी रचनात्मक को बढ़ावा देने, तथा छात्रों को लीक से हटकर सोचने के लिए प्रोत्साहित किया।